लखनऊ, नवम्बर 10 -- सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए नगर निगम लखनऊ ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर ग्राम भैसोरा, तहसील सदर क्षेत्र में करीब 40,000 वर्गफुट भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस जमीन पर एनीमल केयर सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। इसका प्रस्ताव पूर्व में पास हो चुका था लेकिन अतिक्रमण की वजह से निर्माण नहीं हो पा रहा था। यह अभियान नगर निगम की संपत्ति शाखा, राजस्व विभाग और अभियंत्रण शाखा की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया। प्रभारी अधिकारी संपत्ति रामेश्वर प्रसाद और तहसीलदार अरविंद पांडे के निर्देशन में नायब तहसीलदार तेजस्वी प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। मौके पर राजस्व निरीक्षक प्रदीप गिरी, लेखपाल सुभाष कौशल और शक्ति वर्मा सहित टीम के सदस्य मौजूद रहे। प्रव...