संभल, अप्रैल 19 -- असमोली ब्लॉक क्षेत्र का भैसोड़ा गांव इन दिनों एक गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है। लगभग 3200 की आबादी वाले इस गांव में करीब 80 प्रतिशत लोग हेपेटाइटिस सी जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में हैं। गांव में गंदे और पीले पानी की समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब यह समस्या जानलेवा बन चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगे इंडिया मार्का के दो सरकारी हैंडपंपों के अलावा पानी का कोई सुरक्षित स्रोत नहीं है। नलों से आने वाला पानी आधे घंटे में पीला पड़ जाता है, जिससे पीने के योग्य नहीं रह जाता। लोग मजबूरी में बाहर से पानी खरीदकर ला रहे हैं या फिर वही पीले पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। गांव के अधेड़ रामलाल की हाल ही में हेपेटाइटिस सी के कारण मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि 22 मार्च को जिला अस्पताल में उनका टेस्ट कराया गया था,...