बाराबंकी, मई 10 -- टिकैतनगर। थाना अंतर्गत ग्राम मंगरौडा निवासी एक महिला की शनिवार शाम को सरयू नदी में डूब गई। वह अपनी भैंसों को नदी में नहलाने के लिए ले गई थी। कुछ देर बाद वह खुद भी उनके साथ नदी में उतर गई और नहाते-नहाते गहरे पानी में जाने से डूब गई। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में महिला की तलाश कराई लेकिन उसका पता नहीं चल सका। थाना टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम मंगरौडा निवासी फूलमता (40) पत्नी गंगाराम चौहान शनिवार को गांव के किनारे से गुजरी सरयू नदी किनारे भैंस चराने गई थी। शाम करीब चार बजे वह भैंसों को नहलाने के लिए नदी में ले गई। भीषण गर्मी होने पर महिला भी ने नहाने के लिए नदी में उतर गई। लेकिन वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। आसपास के चरवाहे नदी में डूब रही फूलमता को बचाने पहुंचे लेकिन तब तक वह डूब चुकी थी। इस घटना से वहां हड़क...