बागेश्वर, नवम्बर 29 -- कांडा। धरमघर रेंज के कमस्यार घाटी के टकनार व भैसूड़ी में भालू का भय बना हुआ है। ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची। टीम ने गांव में गश्त बढ़ाई। स्कूल में जाकर शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों से वार्ता की। लोगों से अकेले घर से बाहर नहीं निकलने तथा रात के समय अलर्ट रहने को कहा। विभाग ट्रैप कैमरों की भी जांच करेगा। मालूम हो कि एक सप्ताह से कमस्यार घाटी के भैसूड़ी व टकनार गांव में भालू की दहशत बनी है। भैसूड़ी के ग्राम प्रधान ने बताया कि रात को गांव में भालू की आवाज सुनाई दे रही है। दो दो शावकों के साथ दस दिन पहले क्षेत्र में घुसा है। गांव से सात किमी दूरी पर राईका देवतोली है। वहां पढ़ने के लिए उनकी गांव की बेटियां जाती है। इस कारण अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। जंगल में दिन भर ...