हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- लालगंज संवाद सूत्र। लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के जगदंबा स्थान के पास की एक महिला ने अपने भैसुर पर घर से भगाने, मोटरसाइकिल, मोबाइल एवं नगद रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। नंदिनी देवी ने लालगंज थाना पर अपने भैसुर प्रकाश तिवारी और विकास तिवारी के विरुद्ध आवेदन देते हुए बताया कि उसके भैसुर ने उसके ससुर के द्वारा बनाए गए घर से उसे और उसके पति को निकाल दिया है। जिसके बाद वह बेदौली लाइन होटल के समीप किराए की मकान में रह रही है। वहीं से पति-पत्नी मिलकर कपड़ा बेचने का काम करते हैं। जिससे उसका भरण पोषण होता है। इसी दौरान 2 अक्टूबर को वह लालगंज बाजार में कपड़ा खरीदने जा रही थी तभी उसके दोनों भैसुर ने मिलकर उसके पति से मोटरसाइकिल छीन ली और नंदनी देवी के हाथ से मोबाइल एवं उसके गले से मंगलसूत्...