मुजफ्फर नगर, जून 20 -- कोतवाली क्षेत्र के भैसी गांव में एक ही रात में दो लोगों की मौत हो गई। एक युवक ने गृह क्लेश में फासी लगाकर जान दी जबकि दूसरे ने हाथ की नस काटी। नस काटे जाने के बाद अधिक खून बहने से युवक की मौत होना बताया गया। पुलिस ने एक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जबकि दूसरे युवक का बिना पुलिस कार्रवाई के ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। गांव भैसी निवासी 40 वर्षीय चहक ने घर में ही आटा चक्की लगा रखी थी जबकि वह मजदूरी भी करता था। गुरूवार की रात को परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि चहक ने घर के कमरे में जाकर गले में फासी फंदा लगाकर जान दे दी। काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर परिजनों ने दरवाजा तोडा तो चहक लटका हुआ था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों न...