अल्मोड़ा, जून 19 -- धौलछीना। भैंसियाछाना के मनरेगा कर्मचारियों ने गुरुवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से कार्मिकों का समायोजन व नियमितीकरण करने की मांग कर रहे हैं। मांग के पूरा नहीं होने पर 23 जून को सीएम आवास कूच करने को बाध्य होंगे। उन्होंने ब्लॉक के सभी मनरेगा कार्मिकों को 23 व 24 जून को दो दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की मांग की। यहां महिपाल तिलारा, संदीप किर्मोलिया, हरेंद्र बिष्ट, आनंद सिंह, संजय सिंह सुप्याल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...