शामली, जून 17 -- दिल्ली-सहारनपुर हाइवे स्थित पंजोखरा के निकट भैंसा-बुग्गी से बाइक की टक्कर होने से बाइक सवार युवक की मौत के मामले में शव पोस्टमार्टम से आने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जनपद बागपत के थाना छपरौली के गांव सबका निवासी उपेंद्र जसाला रिश्तेदारी में आया हुआ था। देर शाम वह अपनी बाइक पर सवार होकर पंजोखरा जा रहा था। जैसे ही वह रॉयल पेलेस के पास पहुंचा तो उसकी टक्कर भैंसा बुगी से हो गई, जिसमें बाइक सवार उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भर्ती कराया था, जहां डॉक्टर ने उपेंद्र को मृत घोषित कर दिया था। उपेंद्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया था। सोमवार को पीएम से आने के बाद शव का...