मेरठ, नवम्बर 8 -- भैसाली बस डिपो परिसर में मंगलवार, 4 नवंबर को एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला था। सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास है, लेकिन उसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना सदर बाजार प्रभारी मुनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस ने आसपास के सभी थानों को सूचना भेज दी है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...