सोनभद्र, मई 26 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के भैसवार ग्राम पंचायत के सेमरिहवा बस्ती में बछनार वीर बाबा धर्मस्थल पर किसानों का धरना सोमवार को छठवें दिन भी जारी रहा। किसानों की तरफ से चकबंदी करने में अनियमितता को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों की शिकायत का समाधान नहीं होने तक धरना देने की चेतावनी दी है। किसानों की तरफ से भैसवार गांव में चकबंदी विभाग की तरफ से चकबंदी प्रक्रिया में भारी अनियमितता की शिकायत की गई है। किसानों का कहना है कि शिकायत का निस्तारण किए बगैर विभाग की तरफ से कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही की जा रही है। इसके विरोध में किसानों द्वारा पिछले छह दिनों से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी की तरफ से फरवरी माह में ही किसानों के आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद चकबंदी प्रक्रिया आ...