सोनभद्र, मई 26 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के भैसवार गांव के सेमरिहवा बस्ती के बछनार वीर बाबा धर्मस्थल पर चकबंदी में अनियमितता को लेकर रविवार को पांचवें दिन भी किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे रामपाल पटेल ने आपत्तियों को सही कराने की मांग की। भैसवार गांव में चकबंदी विभाग की तरफ से चकबंदी प्रक्रिया में भारी अनियमितता की गई है। जिसमें किसानों द्वारा आपत्ति दर्ज कराया गया था। समस्याओं का समाधान करने के पश्चात चकबंदी प्रक्रिया आगे बढ़ाने की मांग की गई है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी चकबंदी अधिकारियों की तरफ से समस्याओं का समाधान किए बगैर कब्जा परिवर्तन प्रारंभ कर दिया गया था, इसके विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर किसान लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष बिरजू कुशवाहा, सं...