मिर्जापुर, दिसम्बर 16 -- मिर्जापुर। नगर के सिविल लाइन स्थित भैरो प्रसाद जायसवाल नेत्र चिकित्सालय में अब ग्लूकोमा के मरीजों का भी इलाज किया जाएगा। शासन ने इस नेत्र चिकित्सालय को अपग्रेड करने का फैसला किया है। नेत्र चिकित्सालय में आवश्यक चिकित्सा उपकरण और अन्य व्यवस्थाओं के लिए छह करोड़ एक हजार रुपये बजट भी आवंटित कर दिया है। शासन से बजट मिलते ही नेत्र चिकित्सालय के अपग्रेडेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शासन ने नगर के सिविल लाइन स्थित भैरो प्रसाद जायसवाल नेत्र चिकित्सालय का आधुनिकीकरण करने का फैसला किया है। नेत्र चिकित्सालय के आकस्मिक ईकाई में इमरजेंसी रिसेसिटेशन किट, सक्शन मशीन हाई वैक्यूम, आक्सीजन सिलेण्डर वी टाइप, इन्फ्यूजन पम्प, मोबाइल एक्स-रे मशीन-60 एमए, फर्नीचर, सेमी फाउलर बेड विद स्लाइन स्टैंड मैट्स, एपाक्सी काटिंग, बेड स्टूल की व्...