मधेपुरा, अगस्त 13 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसाढ पंचायत के वार्ड तीन भैरोपुर में सोमवार की रात करीब तीन बजे अचानक घूरा की चिंगारी से लगी आग में 10 परिवारों के एक दर्जन घर सहित 10 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस आग लगने की घटना में श्रवण शर्मा, रंजन शर्मा, संजय शर्मा, मनोज शर्मा, ललन शर्मा, नन्दन शर्मा, दिनेश शर्मा, कैलू शर्मा, लूरी शर्मा व जीतन शर्मा के अलग-अलग फूस व टीन का छत वाला करीब एक दर्जन घर सहित घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा, खाने पीने का सारा सामान, फर्नीचर आदि सहित करीब 10 लाख रुपए मूल्य का सारा सामान जलकर राख हो गया। अचानक हुई इस आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे हुए और पंपसेट तथा चापाकल के सहारे आग पर काबू पाने की कोशिश में जूट गये। लेकिन जबतक आग पर काबू पाया जात...