मऊ, मई 6 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के दुबारी के पुरवा हरिलाल के पुरा पर सात दिवसीय क्रिकेट मैच के फ़ाइनल मैच में भैरोपुर मधुबन की टीम को बेल्थरारोड की टीम नें चार रनों से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ भाजपा नेता पूर्व विधान सभा प्रत्याशी भरत भैया ने फीता काट कर किया। इस दौरान बेल्थरारोड और भैरोपुर की टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में बेल्थरारोड की टीम ने भैरोपुर की टीम को चार रनों से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विजई टीम को भाजपा नेता भरत भैया ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुन्ना सिंह, रोहित कुमार, संजीव पाल, दायशंकर भारती, गुलशन कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...