बांका, अप्रैल 7 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। आनंदपुर थाना क्षेत्र के भैरोगंज बाजार स्थित दक्षिणी वारने पंचायत समिति सदस्य छोटेलाल भारत के आवास पर अखंड रामधून हरि कीर्तन समारोह का शुभारंभ हुआ। इस पावन अवसर पर वैदिक परंपराओं के अनुरूप, आचार्य पंडित सीताराम पाण्डेय के सान्निध्य में 51 कन्याओं द्वारा गाजे-बाजे और श्रद्धा-भक्ति के रंग में रंगी एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा भैरोगंज बाजार का परिभ्रमण करते हुए पवित्र बढ़ुआ नदी तट पर पहुँची, जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशों में जल भरा गया। इसके उपरांत कलशों को पुनः श्रद्धा के साथ आयोजक के आवास पर स्थापित किया गया, जहाँ चौबीस घंटे के रामधुन संकीर्तन का आरंभ हुआ।यह आध्यात्मिक आयोजन पूरे क्षेत्र में भक्ति और समर्पण की भावना का संचार कर रहा है। आयोजन के समापन के उपरांत सोमवार को...