बगहा, नवम्बर 19 -- बगहा,नगर प्रतिनिधि। प्रखंड बगहा एक के भैरोगंज पंचायत की मुखिया, पंचायत सचिव पर मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने एवं अधिक राशि निकासी के मामले में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कार्रवाई का आदेश दिया है। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया परिवादी अशोक दास द्वारा भैरोगंज पंचायत की मुखिया संतरा देवी तथा उनके पति-मुन्ना दास पर भैरोगंज पंचायत की योजनाओं में गंभीर धांधली कर घटिया सामग्री से योजनाओं में काम करने का आरोप लगाया था। जिसमें पंचायत सचिव तथा तकनीकी सहायक से मिली भगत कर सरकारी राशि का गबन करने का आरोप लगाया था। उनके द्वारा यह भी आरोप लगाया गया की मुखिया द्वारा बिना योजना प्रांरभ कराये ही अपने स्तर से विभिन्न पीसीसी संड़क आदि निर्माण घटिया सामग्री किया जाता है तथा पूछने पर यह कहते हुए की वे अपने स्तर से करा...