बगहा, जनवरी 24 -- बगहा,। नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड के भैरोगंज रेलवे स्टेशन के पास कपरधिका रेलवे ढाला पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। रेलवे ढाला पर प्रस्तावित रेल ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर शुक्रवार की दोपहर समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम सन्नी कुमार व सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, वाल्मिकीनगर के सांसद सुनील कुशवाहा ने प्रस्तावित ओवर ब्रिज के स्थल का निरीक्षण किया। वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया कि कपरधिका का रेलवे गुमटी पर रेल ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर उनके स्तर से लगातार मांग की जा रही थी। मांग के आलोक में समस्तीपुर मंडल के डीआरएम वास सीनियर डीसीएम के द्वारा स्थल पर निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि रेल ओवरब्रिज के निर्माण हो जाने से उक्त रेलवे गुमटी पर लगने वाले जाम से लोगों को काफी हद तक मुक्ति मिल जाएग...