बांका, जुलाई 11 -- चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भैरोगंज कुसोना की जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में तय मानक के अनुसार बालू, गिट्टी और सीमेंट की मात्रा का उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे सड़क कुछ ही महीनों में पुनः जर्जर हो जाती है। उनका कहना है कि यह स्थिति हर बार निर्माण के बाद देखने को मिलती है, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। जिला जदयू बीस सूत्री सदस्य संजय यादव ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग-2 के कनीय और सहायक अभियंता द्वारा की जाने वाली जांच महज औपचारिकता बनकर रह गई है। इससे क्षेत्र के लोगों को सुगम यातायात की सुविधा नहीं मिल पा रही है और हमेशा असुविधा झेल...