हाजीपुर, जुलाई 16 -- पातेपुर। संवाद सूत्र हरलोचनपुर सुक्की थाना क्षेत्र के भैरोखड़ा गांव में नवविवाहिता की मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने सास, ससुर, ननद, देवर पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना मंगलवार की अहले सुबह बताई जा रही है। मौके पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष लोकेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हरलोचनपुर सुक्की थाना क्षेत्र के भैरोखड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 04 में नवविवाहिता की मारपीट कर हत्या कर दी गई । वह विपिन कुमार की 23 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी थी। घटना की जानकारी मिलते मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में बेटी के घर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। घट...