महाराजगंज, नवम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के रूपन्देही के भैरहवा में चेम्बर ऑफ कॉमर्स रूपन्देही के तत्वावधान में सातवां लुम्बिनी महोत्सव शुरू हो गया। चेम्बर ऑफ कॉमर्स रूपन्देही के अध्यक्ष सचिन रोक्का ने बताया कि यह महोत्सव उद्योगी-व्यवसायी और उपभोक्ताओं को जोड़ने का काम करेगा। अध्यक्ष रोक्का ने स्थायी मंडप की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि महोत्सव संचालन के लिए अस्थायी ढांचा निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। भैरहवा में स्थायी मंडप ज़रूरी है। महोत्सव को और अधिक परिमार्जित और परिष्कृत करते हुए आगे ले जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को लुम्बिनी प्रदेश सरकार के युवा तथा खेल मंत्री संतोष कुमार पांडेय और सिद्धार्थनगर नगरपालिका के प्रमुख इश्तियाक अहमद खां ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...