हरिद्वार, सितम्बर 10 -- भैरव सेना संगठन ने बुधवार को प्रदर्शन कर सीएमओ के तबादले और प्राइवेट अस्पतालों पर नियंत्रण लगाने की मांग उठाई। संगठन ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी बेजा। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि नगर क्षेत्र में बिना नियमावली के प्राइवेट नर्सिंग होम और अस्पताल तेजी चल रहे हैं। आरोप लगाया कि अधिकांश प्राइवेट अस्पतालों में दवा की दुकानें भी अपनी ही खोली गई हैं। इनमें मरीजों को महंगी दवाएं लेने को मजबूर किया जाता है। कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर उदासीन रवैया अपनाते हैं और मरीजों को निजी अस्पताल में भेजते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...