हरिद्वार, फरवरी 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। भैरव सेना संगठन ने रविवार देर शाम भैंसवशीय पशु के मांस से लदा एक विक्रम ले जा रहे दो युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इदोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मांस को नष्ट कर दिया। रविवार देर शाम संगठन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह पाहवा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सीतापुर के पास एक विक्रम को रोक लिया। विक्रम में मौजूद दो लोगों ने भागना चाहा लेकिन उन्हें मौके पर पकड़ लिया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवकों को पकड़कर कोतवाली लाया गया। पुलिस ने जब विक्रम में लदे प्लास्टिक के नौ कट्टों को खोलकर देखा उसमें मांस भरा हुआ था। पुलिस ने पशु चिकित्साधिकारी विजय सिंह को मौके पर बुलाया, उन्होंने बरामद मांस भैंसवशीय पशु का होने की पुष्टि की। पुलिसिया पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने चोरी छिपे ...