रांची, अगस्त 7 -- रांची, संवाददाता। हिंदू संगठनों से जुड़े समाजसेवी भैरव सिंह की गिरफ्तारी की सीबीआई जांच की मांग की गई है। भैरव सिंह के समर्थकों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है और सीबीआई जांच की मांग की है। सर्मथकों के अनुसर, भैरव सिंह को 19 जुलाई को पंडरा थाना में एक मामले में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 25 मई को जिस व्यक्ति की ओर से दर्ज एफआईआर को आधार बताते हुए गिरफ्तारी की है, उस मामले में भैरव सिंह ने मार्च में ही आईजी को पत्र देकर जांच की मांग की थी। सर्मथकों का आरोप है कि 15 जुलाई को मंदिर विवाद में सक्रियता के कारण उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाया गया। इसके अलावा टेंडर गांव की एक युवती पर हमले में भी पुलिस ने बिना सबूत भैरव सिंह को जोड़ने का प्रयास किया, जबकि वह पहले से जेल में थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...