शामली, जुलाई 19 -- नगर के माता वैष्णो देवी मंदिर स्थित भैरव मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा दान पत्र से नगदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने मंदिर समिति की तहरीर पर मामला पंजीकृत करते हो कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर के कैराना रोड पर थाना प्रांगण से चंद कदम की दूरी पर श्री वैष्णोदेवी मंदिर स्थित है, मंदिर के बाहर की तरफ बाबा भैरव का मंदिर है, बीते मंगलवार की रात्रि चोरों के द्वारा बाबा भैरव के मंदिर को निशाना बनाते हुए मंदिर के गेट पर लगे तालों को तोडकर वहां से हजारों रूपएं की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह के समय जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो चोरी की घटना का जानकारी हुई। मंदिर कमेटी के द्वारा थाने में जाकर तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। घटना के संबंध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से घटना का खुलासा कर अज्ञात चोर को गिरफ्ता...