मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- भैरव मंदिर समिति द्वारा वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें पांच यजमानों द्वारा बाबा को पंचामृत गंगाजल दूध, दही, शहद और देसी घी से रुद्राभिषेक किया गया। तत्पश्चात मंत्रोच्चार के साथ बाबा की पिंडी को स्नान कराया गया। मंदिर संयोजक अनुज कुमार गर्ग ने बताया कि भैरव को काशी के बाद दूसरा स्थान प्राप्त है। भैरव बाबा बालक रूप में स्थापित हैं। प्रत्येक वर्ष यहां पर हजारों की संख्या में दूर दराज के क्षेत्र से लोग मनोकामना के लिए आते हैं और बाबा उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। ऐसा माना जाता है कि लोग मंदिर पर श्रद्धापूर्वक जो भी इच्छा प्रकट करते हैं, उसकी मनोकामना बाबा पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में हजारों ग्रामवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अनुज गर्ग,रूबी गर्ग,अंकित कुच्छल, निधि कुच्छल,विशेष गर्ग...