गोरखपुर, फरवरी 19 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता बहराइच से लाए गए आदमखोर भेड़िए भैरव और भैरवी को करीब लाने की कोशिश की जा रही है। दोनों को अब तक अलग-अलग समय पर खाना दिया जा रहा था लेकिन अब उन्हें खाना एक साथ दिया जा रहा है। चिड़ियाघर प्रशासन का मानना है कि इससे दोनों के बीच और नजदीकियां बढ़ेंगी। अगर ऐसा होता है तो चिड़ियाघर को पूरी तरह से जंगली ब्रीड का भेड़िया मिल सकता है। जंगल के सबसे समझदार और चालाक जानवरों में शुमार भेड़िए जल्दी पकड़ में नहीं आते हैं। बहराइच में इन भेड़ियों ने जबरदस्त आंतक मचा रखा था। इसके बाद किसी तरह वन विभाग और रेस्क्यू करने वाली टीम ने इन्हें पकड़ा और बारी-बारी से दोनों को गोरखपुर चिड़ियाघर लाया गया। पहले इन दोनों को अलग-अलग क्वारंटीन सेल में रखा गया था। इसके बाद जब दोनों का स्वभाव शांत हुआ तो इन्हें एक ही बाड़े म...