कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता भैरव अष्टमी के महापर्व पर बुधवार को कानपुर काशी श्री आनंदेश्वर मंदिर में श्री भैरव बाबा की विशेष पूजा अर्चना आरती की गई।शहर के काल भैरव मंदिर में इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। केक भी काटा गया। भैरोघाट स्थित काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर बाबा का पूजन अर्चन किया। इस दौरान पंडित विकास शुक्ला ने बाटी चूरमे का बाबा को भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरित किया। काल भैरव अष्टमी को लेकर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। इस दौरान बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पंडित विकास शुक्ला, बाबा कालिंद्री तिवारी, अंश अवस्थी, श्लोक अवस्थी, बबलू सैनी, अंकित तिवारी आदि मौजूद रहे। जूना अखाड़े की आनन्देश्वर मंदिर में हुई विशेष आरती में हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद थे। विवेकपुरी महा...