बहराइच, नवम्बर 13 -- बहराइच, संवाददाता। भैरव अष्टमी पर बुधवार से आध्यात्मिक आयोजन की शुरूआत हुई। शहर के सरस्वती नगर स्थित बटुक भैरव आश्रम में पुरोहितों ने भैरव स्त्रोत व हवन का आयोजन किया। आश्रम परिसर में आध्यात्मिक रसधार से वातावरण सरोबार हो गया। शहर के सरस्वती नगर स्थित बटुक भैरव आश्रम में काल भैरव जयंती आयोजित की गई। भैरव स्तोत्र के मंत्रों पर हवन में आहुति डालकर प्रसाद भोग व आरती में श्रद्धालु शामिल हुए। आश्रम संस्थापक पंडित नारायण शरण दीक्षित के निर्देशानुसार पुजारी पंडित महराजदीन पाण्डेय, यजमान अवनि दीक्षित, पंडित पुण्डरीक पाण्डेय, बबलू समेत दर्जनों भक्तों ने आश्रम के विविध आध्यात्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता की। इस अवसर पर आलोक, दिनेश, हनुमंत, रंजीत, विशाल आदि श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...