मधुबनी, अगस्त 10 -- बिस्फी,मधेपुर, हिटी। भैरवा स्थित उगना महादेव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष रूप से भजन-कीर्तन एवं अष्टयाम की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन की ओर से किया गया था। जलाभिषेक को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया गये थे। जिले से सुरक्षा बल की अतिरिक्त टुकड़ियों बुलायी गयी थी। मौके पर स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर, बचोल, बीडीओ बसंत कुमार सिंह,सीओ संतोष कुमार सिंह,इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार, मो अकरम आदि मौजूद थे। इसके साथ ही एक महीने से चले आ रहे श्रावणी मेला का समापन हो गया। श्रावणी पूर्णिमा पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब मधेपुर। श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में आस्था, श्रद...