मधुबनी, जुलाई 15 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। बोलबम का जयघोष करते हुए सावन के प्रथम सोमवारी को चालीस हजार से अधिक कांवरियों ने भैरबा मंदिर में जलाभिषेक किया। रविवार की शाम से ही शिव भक्त बलहा घाट पहुंचना शुरू कर दिये थे। रात के करीब डेढ़ बजे श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख कर मंदिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया था। शांतिपूर्ण जलाभिषेक को लेकर डीएम आनंद शर्मा, एसपी योगेन्द्र कुमार, एडीएम मुकेश कुमार, एसडीएम सारंग पाणि पांडेय,डीएसपी अमित कुमार व अन्य वरीय पदाधिकारी जलाभिषेक के मौके पर मौजूद रहे। जलाभिषेक को लेकर भैरबा मंदिर से लेकर भैरबा मस्जिद तक तीन सौ मीटर में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक के लिए अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जलाभिषेक के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन के द्वारा किया गया था। बलहा, कोकिलचौक, रमुनिया,पोखरटोल, औंसी, ...