भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर। शारदीय नवरात्र पर सोमवार को भैरवा तालाब दुर्गा मंदिर समिति द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत भूतनाथ मंदिर परिसर से जल भरकर हुई। यात्रा साहेबगंज, पीताम्बर चौक, मोहनपुर दुर्गा मंदिर होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंची, जहां कलश स्थापना के साथ यात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक परिधानों में कलश लेकर शामिल हुईं। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र पर शोभायात्रा निकाली जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...