मधुबनी, दिसम्बर 28 -- झंझारपुर। भैरवस्थान थाना पुलिस ने अवैध शराब और मद्यनिषेध कानून के उल्लंघन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पहली कार्रवाई में, कांड संख्या 178/25 के तहत पुलिस ने कोठिया ग्राम निवासी शम्भू मंडल, पिता सत्यनारायण मंडल को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से दो लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई है। उस पर बीएनएस की धारा 274/275 और बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, सानहा संख्या 1108/25 और 1110/25 के तहत शराब के सेवन और अन्य उल्लंघन के मामलों में तीन और गिरफ्तारी हुई है। इनमें कोठिया के विजय कुमार सिंह और झंझारपुर के अनिल कुमार मंडल व विकास राय शामिल हैं। पुलिस की इस मुस्तैदी से क्षेत्र के ...