मधुबनी, फरवरी 15 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। आईटीबीटी के एक कमांडेंट का घरेलू सामान ले जा रहे ट्रक में पुलिस ने शराब जब्त किया है। यह कार्यवाई भैरवस्थान पुलिस द्वारा की गई है। एसएचओ सुनील कुमार झा ने कहा कि गुप्त सूचना पर थाना के सामने एनएच 27 पर एक ट्रक को रोककर जांच की गई तो उसमें अवैध शराब मिली। ट्रक पर एक बोर्ड लगा था जिसमें आन ड्यूटी आईटीबीपी लिखा हुआ था। जब्ती की घटना 11 फरवरी की है। जांच पड़ताल में भैरवस्थान पुलिस को तीन दिन लग गया। शुक्रवार को स्थिति स्पष्ट हुई। ट्रक को थाना पर लाया गया और एसडीपीओ पवन कुमार के सामने ट्रक को खोला गया। ट्रक में फौज के रंग वाली तीन बक्सा में पुलिस ने कुल 239.250 लीटर विदेशी शराब जब्त की जिसमें 96 लीटर बीयर है। अधिकांश शराब की बोतलों पर वनली सेल फार डिफेंस लिखा है जबकि कुछ बोतलों पर मेड इन भूटान लिखा ह...