मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- मिर्जापुर। भैरव अष्टमी के अवसर पर नगर के विभिन्न भैरव मंदिर में रंग बिरंगी झालरों व पुष्पों से श्रृंगार किया गया। भक्तों के दर्शन पूजन के लिए शाम सात बजे मंदिरों का कपाट खोला गया। जैसे ही कपाट खुला बम बम भैरव का उद्घोष गूंज उठा। भक्तों में हलवा और घुघरी प्रसाद के रुप में वितरित किया गया। बाबा भैरव नाथ का गजरा पहनाकर भोग लगाने के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर के डंकीनगंज मोहल्ले में स्थित काल भैरव के दर्शन के लिए लंबी कतार लगी रही। इसके अलावा पेहटी का चौराहा स्थित बटुक भैरव, उपाध्याय की पोखरी स्थित लाल भैरव का दर्शन पूजन के लिए देर रात्रि तक भक्तों का तांता लगा रहा। इस असवर पर मंदिर को फूल माला व डिजीटल लाइटों से सजाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...