मधुबनी, जुलाई 12 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। भैरबा में प्रथम सोमवारी को जलाभिषेक की तैयारी को लेकर एसपी योगेन्द्र कुमार शनिवार को भैरबा और बलहा घाट पहुंचे।उन्होंने भैरबा मंदिर परिसर व बलहाघाट में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। विधि-व्यवस्था को लेकर डीएसपी अमित कुमार,बिस्फी थाना प्रभारी अविनाश कुमार,सीओ संतोष कुमार सिंह से भीड़ नियंत्रण,ड्राप गेट,बैरेकेडिंग,वॉच टावर,पुलिस नियंत्रण कक्ष,मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था,साफ-सफाई आदि के बारे में जानकारी ली।मौजूद स्थानीय लोगों से भी शांतिपूर्ण जलाभिषेक को लेकर बात की।बलहा,कोकिल चौक,रमुनिया मोड़ में कम से कम एक दर्जन शौचालय बनाने का निर्देश सीओ बिस्फी को दिया। एसपी ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से जलाभिषेक कराया जायगा। इसकी व्यापक तैयारी की गयी है। हरेक ड्राप गेट पर वायर...