अररिया, नवम्बर 8 -- अररिया, वरीय संवाददाता। शनिवार की सुबह 11 बजे हैं। अररिया शहर की भीड़ भाड़ वाली हॉस्पिटल चौक। एक नाश्ते और चाय दुकान में 8/10 बैठे हैं। कई स्थानीय तो कुछ अगल-बगल के गांव व प्रखंड के। कड़ाही में पकोड़ियां छनी जा रही है। कुछ लोग गरम गरम पकौड़ी का लुत्फ उठा रहे हैं तो कुछ लोग चाय की चुस्कियों ले रहे हैं। डॉक्टर, दवा, सरकारी स्वास्थ्य सुविधा पर चर्चा होते होते बात राजनीति पर अटक गई। बैरगाछी के सऊद आलम ने कहा मोदी, नीतीश, राहुल, तेजस्वी, ओवैसी से लेकर सम्राट चौधरी तक जिले में चुनावी सभा संबोधित कर चुके है। सबमें भीड़ ही भीड़। लेकिन अभी तक कुछ क्लीयर नहीं हुआ किस पार्टी का पलड़ा भारी है और कौन किस पर भारी है। इस बीच आजाद नगर के शमशाद कहने लगे भाई ऐसा न हो कि दो अपनो की लड़ाई में कहीं तीसरा न बाजी मार लें। इस बीच वहां चुपचाप बैठे केदा...