लातेहार, फरवरी 12 -- लातेहार प्रतिनिधि। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में दो साल उम्र से बारह वर्ष उम्र तक के भैया बहनों को सुवर्ण प्राशन का द्वितीय खुराक दिया गया। मौके पर रितु रानी अधिवक्ता, अरुण कुमार चौधरी पूर्व प्राचार्य, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ओंकार नाथ सहाय समेत अन्य लोगों ने ऋषि धन्वंतरी के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। मौके पर गीता कुमारी सह प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख मौजूद थी। मौके पर पूर्व प्राचार्य अरुण श्री चौधरी ने कहा कि सुवर्ण प्राशन से बच्चों की रोध प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है एवं सभी प्रकार की एलर्जी से मुक्ति मिलती है। वहीं रितु रानी ने कहा कि बच्चा बलशाली बनता है तथा बुद्धि,बल, याददाश्त एवं पाचनशक्ति का विकास होता है। कार्यक्रम के अंत में ओंकार नाथ सहाय ने धन्यव...