गढ़वा, अगस्त 9 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को सावन महोत्सव और रक्षाबंधन कार्यक्रम उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस दौरान विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए थे। शिशु व बाल वर्ग की बहनों के लिए मेहंदी प्रतियोगिता में कुल 45 बहनों ने हाथों में आकृतियां रची। शिशु वर्ग में प्रथम आयशा कुमारी, द्वितीय आरुषि सोनी व तृतीय स्थान पर अनुष्का कुमारी रही। वहीं बाल वर्ग में मुस्कान कुमारी प्रथम, अंजली कुमारी द्वितीय और विजयलक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिशु व बाल वर्गों के भैया-बहनों के लिए राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। दोनों वर्गों में कुल 52 भैया-बहनों ने भाग लेकर राखी एक से बढ़कर एक राखी का निर्माण किया। राखी निर्माण प्रतिस्पर्धा में शिशु वर्ग में अंशु कुमारी प्रथम, श्रीननाज द्वितीय...