लखीसराय, जून 24 -- लखीसराय,हिन्दुस्तान संवाददाता। पिपरिया प्रखंड के वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह उर्फ डोमू एवं वार्ड संख्या 10 के पार्षद इंदू देवी के पुत्र सह प्रतिनिधि चंदन कुमार की हत्याकांड में पुलिस कई परतों को खोलने के करीब है। हायर किए शूटरों ने स्थानीय शूटरों के साथ मिलकर अंधाधूंध फायरिंग कर मुखिया को मध्य विद्यालय वलीपुर के पास श्राद्ध का भोज से लौटने के दौरान मध्य रात्रि को हत्या कर दिया था। हत्याकांड का उद्भदेन करना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं था। लेकिन पुलिस ने हत्याकांड के बाद मिले ह्यूमन इनपुट एवं तकनीकी टीम के डाटा से पुलिस को सफलता मिली। पुलिस को अनुंसधान के दौरान गिरफ्तार शूटर धीरज ने कई राज खोले। धीरज को सुपारी के रूप में हत्याकांड को अंजाम देने के लिए ढ़ाई लाख की रकम तय की गई थी। धीरज मार्च महीने में हत्या ...