कटिहार, अक्टूबर 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दीपावली की चमक के बाद गुरुवार को पूरे जिले में भैया दूज का पर्व उल्लास और स्नेह के माहौल में मनाया गया। सुबह से ही घर-आंगन में तैयारियां शुरू हो गईं। बहनों ने स्नान-पूजन के बाद अपने भाइयों को तिलक लगाकर लंबी उम्र और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया। बदले में भाइयों ने भी उपहार देकर बहनों के प्रति प्रेम और सुरक्षा का वचन दोहराया। शहर से लेकर गांव तक का नजारा भावनाओं से भरा था। कहीं बहनें भाइयों के माथे पर रोली और अक्षत का तिलक लगा रही थीं तो कहीं छोटे बच्चे मिठाई के लिए मचल रहे थे। बाजारों में मिठाई और उपहार की दुकानों पर भीड़ लगी रही। कटिहार के बड़ा बाजार, फलका रोड और मनिहारी क्षेत्र में रौनक देखते ही बनती थी। यमराज और यमुना के स्नेह का प्रतीक हैयह पर्व पंडितों के अनुसार, कार्तिक मास की द्विती...