बिजनौर, अक्टूबर 24 -- नजीबाबाद। रोडवेज बस अड्डे पर बसों में सीट पाने को मारामारी रही। बस-स्टैंड पर अव्यवस्था और अफरा -तफरी का माहौल रहा। हालांकि पहले के मुकाबले नजीबाबाद डिपो में बसों की संख्या बढ़ाई गई है। गुरुवार को भाई दूज पर्व के चलते सुबह से ही रोडवेज बस स्टैंड पर दूर-दराज जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। यात्रियों की भारी भीड़ ना सिर्फ यात्रियों बल्कि रोडवेज कर्मचारियो और अधिकारियों के लिए भी भारी परेशानी का सबब बन गई। रोडवेज पर यात्रियों की भारी भीड़ बाहर से आने वाली बसों की भी अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए बेसब्री से प्रतीक्षा करती हुई दिखाई दी। हालात यह थे कि पहले से यात्रियों से खचाखच भरकर आ रही बसों के बस स्टैंड पर रुकते ही बड़ी संख्या में महिला व पुरूष यात्री चढ़ने का प्रयास तो करते, पर अधिकतर यात्री ब...