औरैया, अक्टूबर 23 -- भैया दूज के दिन अछल्दा कस्बे में दिनभर भारी जाम की स्थिति बनी रही। सुबह से ही रेलवे फाटक और नहर पुल पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। रेलवे क्रॉसिंग खुलने के बाद दोनों ओर से वाहनों के एक साथ गुजरने की होड़ में जाम इतना भीषण हो गया कि पुलिस के पसीने छूट गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आवागमन सामान्य हो सका। जानकारी के अनुसार कस्बे की रेलवे क्रॉसिंग नंबर 13-बी पर भैया दूज के चलते सुबह 11 बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया था। वाहनों की भीड़ बढ़ने पर जब फाटक खोला गया तो दोनों ओर से बाइकों, कारों और अन्य वाहनों के एक साथ गुजरने से रेल पटरी के बीच जाम लग गया। इससे रेलवे फाटक बंद नहीं हो सका और दिल्ली की ओर से कानपुर की दिशा में जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें आउटर पर खड़ी रहीं। सूचना पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी ...