हापुड़, अक्टूबर 22 -- भैया दूज की पूर्व संध्या पर विभिन्न रुटों पर संचालित रोडवेज बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। यहां बस स्टैंडों पर यात्री बसों का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। वहीं, हापुड़ डिपो ने सभी रुटों पर अतिरिक्त बसें बढ़ा दी हैं। आज गुरूवार को बसों में यात्रियों की भीड़ रहेगी। त्योहारों का सीजन चल रहा है। गुरूवार को भैया दूज का पर्व है। जिसमें विभिन्न रुटों पर संचालित रोडवेज बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी। इसे ध्यान में रखते हुए रोडवेज के अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली हैं। सभी रुटों पर अतिरिक्त बसें चला दी हैं। बुधवार शाम से ही बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। यहां के बस स्टैंड और चौराहों पर यात्री बसों का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। हापुड़ डिपो के एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि भैया दूज पर बहनों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। इ...