अररिया, अक्टूबर 24 -- अररिया। गुरूवार को जिले में भैया दूज का त्योहार हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी दीर्घायु की कामना की। इस दौरान भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिये। दिवाली के बाद मनाये जाने वाले इस त्योहार को लेकर लेकर भाई और बहनों में खासा उत्साह देखने को मिला। भाई दूज को लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह दिखी। सुबह से ही बहनों के भाइयों के घर और भाइयों के बहनों के घर तक पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ जो कि दिन भर जारी रहेगा। बहनों ने इस दौरान भाइयों के माथे पर तिलक कर उनके लंबे उम्र की कामना की। साथ ही भाइयों ने इस दौरान उपहार भी दिये। इसको लेकर सार्वजनिक वाहनों में भीड़ देखी गई। भैया दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता है। जानकारों की मानें तो बहनें इस पूजा में भाई की हथेली पर बहने चावल का घोल लगाती है ए...