लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 22 -- गुरुवार को जिले भर में भैया दूज का त्योहार मनाया जाएगा। इसी के साथ लगातार दो दिन रोडवेज और रेलवे की परीक्षा भी शुरू होगी। बुधवार को रोडवेज की ज्यादातर बसें खाली चलीं। हालांकि रेलवे स्टेशन पर बुधवार को भी भीड़ भाड़ रही। पर गुरुवार को यहां और भी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। ट्रेनें तो नहीं बढ़ेंगी, लेकिन रोडवेज का दावा है कि भैयादूज पर निगम की 12 बसों के साथ अनुबंधित 83 बसें ऑन रूट रहेंगी। बुधवार को लोग घरों से कम निकलने। इससे बसों को यात्रियों का इंतजार रहा। साथ ही बसों में यात्री कम रहे। इसके चलते गोला, लखीमपुर, शाहजहांपुर की तमाम बसें लगभग खाली ही सड़कों पर दौड़ती रहीं। वहीं भैया दूज को लेकर रोडवेज ने यात्रियों को लेकर बसों के चक्कर बढ़ाने की तैयारी की है। बसें नहीं बढ़ाई जाएंगी। गुरुवार से शुक्रवार तक बसों और ट्र...