नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और मन की बातें कर रहे हैं। सत्ता में आने पर जनता के हितों में क्या करेंगे और कैसे युवाओं को लाभ देंगे इसकी चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में कहे जाने कि भैया की सरकार आएगी तो कट्टा चलेगा का जवाब देते हुए कहा है कि भैया की सरकार आएगी तो नौकरी चलेगी। अखिलेश ने प्रधानमंत्री के एक वार पर 14 पलटवार किए हैं। अखिलेश ने कहा है कि भैया की सरकार आएगी तो लैपटॉप चलेगा। बहनों को पैसा मिलेगा और माताओं-बहनों को सुरक्षा मिलेगी। लोगों को घर मिलेगा, बुजुर्गों को इलाज मिलेगा। बिहार में कारखाना लगेगा, बिहार से कोई रोजगार के लिए बाहर नहीं जाएगा। लोग घर पर त्योहार मनाएंगे और ट्रेन में धक्का नहीं खाएंगे।⁠⁠ बिहार का शोषण ...