मेरठ, दिसम्बर 16 -- पीएल शर्मा जिला अस्पताल में सोमवार को भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने एसआईसी का घेराव कर हंगामा कर दिया। किसानों का आरोप था कि चिकित्सक को भैया कहने पर डॉक्टर ने मरीज का इलाज नहीं किया और अभद्रता करते हुए पर्चा फेंक कर पुलिस को बुला लिया। भाकियू जिला उपाध्यक्ष बबलू चौधरी ने बताया कि उनके कार्यकर्ता के परिजन, अपनी बच्ची को स्कूल से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। बच्ची के सिर में दर्द था। आरोप है कि डॉक्टर ने बच्ची का इलाज नहीं किया और पर्चा फेंक दिया। विरोध किया तो उन्होंने अस्पताल के गार्ड और पुलिस को बुला लिया। जिला अस्पताल पहुंचे भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि डाक्टर को कार्यकर्ता द्वारा भैया कहकर बुलाया गया। आरोप है कि इस पर डॉक्टर ने पर्चा फेंका और कहा कि मैं तुम्हारा भैया नहीं हूं,...