इटावा, सितम्बर 21 -- सफारी पार्क का रविवार को निरीक्षण करने पहुंचे सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बब्लू ने कह दिया 'भैया आज स्मार्ट लग रहे'। इस पर अखिलेश यादव ने भी जिलाध्यक्ष से मजे लिए। अखिलेश बोले-'क्या इसके पहले मैं स्मार्ट नहीं लगता था, तुमको जिलाध्यक्ष के पद से हटा दें क्या'। सपा प्रमुख के मुख से ये शब्द सुनकर कुछ पल के लिए वहां सन्नाटा छा गया। हालांकि अखिलेश यादव जब हंसने लगे तो लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद सभी खिलखिला उठे। इसके बाद पूर्व सीएम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। कहा कि भाजपा सरकार जाने वाली है। सिर्फ 400 दिनों का मामला है। इस बार यह सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार में अन्याय अत्याचार के मामले बढ़े हैं। झूठे मुक...