रामपुर, अगस्त 9 -- तहसील सदर के ग्राम भैयानगला में कोसी नदी पर नवनिर्मित पुलिया के लिए निर्माणाधीन एप्रोच मार्ग का कटान हो गया। बाढ़ के पानी की वजह से एप्रोच मार्ग कटकर बह गया। इस वजह से यहां से सैफनी, मूंढापांडे का संपर्क टूट गया है। इससे कई गांव प्रभावित हुए हैं। कोसी नदी पर हाल ही में पुलिया का निर्माण कराया गया था। जिस पर भैयानगला और आसपास के गांव के लोग आवागमन कर रहे थे। बीते कुछ दिनों से बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। शुक्रवार को पानी भैयानगला गांव के करीब पहुंच गया। इस वजह से यहां बनी पुलिया का एप्रोच मार्ग बाढ़ के पानी में कटकर बह गया और ग्रामीणों का सैफनी और मूढ़ापांडे से मुरादाबाद की ओर संपर्क कट गया। जानकारी होने पर एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सुरक्षा के दृष्टिगत मार्ग पर बैर...