हापुड़, अक्टूबर 22 -- दीपावली का अंतिम पर्व भैयादूज आज गुरूवार को आयुष्मान योग एवं रवि योग शुभ मुहूर्त में मनाया जाएगा। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा अध्यक्ष ज्योतिषी पंडित केसी पाण्डेय ने बताया कि द्वितीया तिथि 22 अक्टूबर की रात 8 बजकर 17 बजे से प्रारम्भ होकर 23 अक्टूबर की रात 10 बजकर 47 बजे तक रहेगा। निर्णय सिंधु, धर्म सिंधु आदि ग्रंथो के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया (भैयादूज ) अपरान्हकालीन पर्व है। गुरूवार को सूर्योदय से लेकर पूरे दिन द्वितीया तिथि प्राप्त है तथा एक बजकर 27 मिनट तक चल, लाभ, अभिजीत मुहूर्त, अमृत चौघड़िया है, जिसमें बहन के घर स्नान, बहन द्वारा भाई का तिलक व भोजन कराने से विशेष शुभ फल प्राप्त होगा। महासभा व्रत पर्व विधिज्ञा अनिशा सोनी पाण्डेय ने भैयादूज के संबंध में पौराणिक कथा बताया कि इस दिन यमराज अपनी बहन यमुना क...